सिदार्थनगर जिला सिद्धार्थ नगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है।जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एन डी आर एफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवंम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है|
इसी के अंतर्गत आज दिनांक 04/08/2022 एन डी आर एफ टीम ने तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मगरगाहा, बिमौव, भैषत,आमघट्टी,रामटिकरा, गांवों का तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान बाढ़ क्षेत्रों का तहसीलदार बांसी ने एन डी आर एफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा एन डी आर एफ टीम के साथ आपदा सलाह कार,आपदा विशेषज्ञ, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहेl
संवाददाता–पवन पाण्डेय की रिपोर्ट
Discussion about this post