रिपोर्ट दीपक शुक्ला
रामपुर (जौनपुर ), पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय, जौनपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी सिधवन अजय शर्मा हेड कांस्टेबल कौशल सिंह हेड कांस्टेबल अनुरूद्ध प्रसाद हेड कास्टेबल त्रिलोकी नाथ सिंह द्वारा जांच चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन, बरसठी तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति देशी शराब की दुकान सहनपुर के सामने पुराने सिनेमाहाल के पास की दुकान पर अपनी मोटसाइकिल लेकर खड़ा जिसके पास अवैध असलहा है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है.
इस सूचना पर मुखविर के बरसठी तिराहे से प्रस्थान कर सिनेमा हाल सहनपुर के पहले मुखविर खास ने दूर से ही पहचान कर इशारा कर बताया कि दुकान के पास मोटरसाइकिल के पास खड़ा व्यक्ति वही है जिसके पास नाजायज असलहा है और हड़बड़ा गया कि हम पुलिस वाले एक बारगी दविश देकर घेर मारकर मौके पर ही पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रवि शंकर पाल उर्फ देवा पुत्र स्व0 छोटे लाल पाल निवासी रुद्रपुर (घमहापुर) थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 27 वर्ष बताया ।
जिसकी तलाशी से पहने हुए पैन्ट के बाये तरफ फेटे मे एक अवैध तमंचा .315 बोर व पैन्ट के दाये जेब से एक अदद मिस कारतूस.315 बोर बरामद हुआ तथा पास मे खड़ी बाइक रजि0 नं0 UP66AC0759 हिरो एचएफ डिलक्स जिसका रंग काला सफेद है के बारे मे पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी है जिसको चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी रविशंकर पुत्र छोटेलाल रूद्रपुर संतरविदासनगर भदोही अंकित है।
वाहन का कागजात मांगा गया तो दिखाने पर , वाहन उपरोक्त को थाना ले जाकर अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया । अभियुक्त रवि शंकर पाल उर्फ देवा उपरोक्त को नियमानुसार समय 09.25 बजे सुबह पुलिस हिरासत मे लिया गया और फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त रवि शंकर पाल उर्फ देवा उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-44/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय मे भेज दिया गया ।