उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मनाया गया स्थापना दिवस

देवरिया। जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस विजयदशमी के अवसर पर शहनाई मैरिज हॉल हनुमान मंदिर पर मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सह प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत जी का उद्बोधन दिया और शस्त्र पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हिंदुओं को संगठित करने के लिए की गई थी। हिंदू इस देश को माता मानता है, हिंदू प्रकृति की पूजा करता है,हिंदू हिंदू जीवों की पूजा करता है, हिंदू प्रकृति को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता, हिंदू जल की पूजा करता है, नदियों को देवी मानता है। इस देश का मूल हिंदू ही है। 

विजयादशमी के दिन आदि शक्ति मां जगदंबा की पूजा होती है उनके आठ भुजाओं में सभी देवताओं के अस्त्र-शस्त्र मौजूद है।आज समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए समाज को संगठित होकर एक शक्ति के रूप में प्रतिकार करने की आवश्यकता है। आज घर-घर में शस्त्र पूजन करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभाग संचालक राजधारी, नगर संघचालक नमो नारायण, विभाग प्रचारक ऋषि, नगर प्रचारक पंकज, सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र,नगर कार्यवाह दिनेश, राजेश शुक्ला, ज्ञान, रविशंकर, अभिषेक, रमेश वर्मा, आशुतोष मिश्र, आर्य, मनीष,अमित,दिवाकर, शैलेश, अभय मणि, सत्य प्रकाश मणि, गिरीश, नवीन, हरि पांडेय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

The face of Deoria Tfoi