महिला क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के बल पर रक्सौल का नाम रौशन करने वाली रक्सौल की बेटी अक्षरा गुप्ता का चयन बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। अक्षरा गुप्ता चेन्नई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में बिहार की टीम में शामिल हुई है। अक्षरा गुप्ता का सेलेक्शन बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में किया गया है। चेन्नई में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की अंडर-19 टीम शामिल होगी। उसी में बिहार की टीम के तरफ से अक्षरा गुप्ता शामिल होगी। रक्सौल के वार्ड नंबर 4 सुंदरपुर रोड निवासी राजकिशोर साह व रीना गुप्ता की पुत्री अक्षरा गुप्ता रक्सौल के डंकन स्कूल की छात्रा है। साथ ही सेल्फ प्रैक्टिस के बल पर उसने काफी मुकाम हासिल किया है। बिहार की टीम में जगह मिलने के बाद खुशी का इजहार करते हुए अक्षरा गुप्ता ने कहा कि मुझे खुशी है कि स्टेट टीम में मुझे जगह मिली है। अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखते हुए, मेरी सोच यह है कि आगामी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।
रक्सौल के लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों की माने तो यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि रक्सौल की बेटी एक राष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के माध्यम से रक्सौल और बिहार का नाम रौशन करेगी। वहीं अक्षरा गुप्ता के माता-पिता ने भी इस सेलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमे उम्मीद है कि अक्षरा अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए समाज का नाम रौशन करेगी।