उत्तर प्रदेश

नरिया गांव के कोटेदार से मारपीट में 9 लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज

भागलपुर/ देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव में राशन वितरण के दौरान लाइन से हटकर पहले राशन लेने के लिए विवाद कर कोटेदार के साथ मार पीट करने वाले नौ आरोपियों के खिलाफ मईल पुलिस ने मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। नरियांव गांव निवासी 2 कोटेदार जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 28 मार्च 2023 को दरवाजे पर राशन वितरण कर रहा। सुबह 10:00 बजे पड़ोसी गांव के राकेश मिश्रा ग्राम गोंडावली गोलबंद होकर अपने अन्य साथियों बृजेश मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, नागेंद्र चौहान, बालेंद्र चतुर्वेदी, शक्ति चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी ,राधेश्याम मिश्रा के साथ दरवाजे पर पहुंचे। राशन लेने के लिए पूर्व से ही लाइन में लगे लाभार्थियों की जगह यह लोग स्वयं पहले राशन मांगने लगे। कोटेदार ने पहले लाइन में खड़े लोगों को राशन देने की बात कहा गया।

टूटी सड़कें फूटी किस्मत

इन लोगों की मंशा पूर्व से ही झगड़ा करने की थी। इसलिए विवाद करने लगे। झगड़े के भय से कोटेदार इन्हें राशन देना लगा,इस पर लाइन में खड़े लोग विरोध करने लगे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और इन लोगों ने कोटेदार के साथ मारपीट शुरू कर दिया। कोटेदार ने लिखा है कि लोगों ने किसी तरह इनके चंगुल से मुझे बचाया। मारपीट की घटना में ओंकार सिंह, अनिल सिंह, विनय सिंह, विपिन सिंह, को गंभीर चोटें आईं। जाते जाते यह लोगों ने जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान राकेश मिश्र को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मईल पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा सुलह समझौता करा दिया गया। कोटेदार ने कहा कि मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोटेदार की तहरीर पर मईल पुलिस ने बीते शनिवार को 9 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya