उत्तर प्रदेश

श्री राम कथा का विश्राम दिवस आज

बरहज,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंदर ग्राम महेन बाबा महेंद्र नाथ की तपोभूमि पर चल रहे श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर प्रेम मूर्ति संत प्रेमभूषण जी महाराज ने श्री राम कथा के माध्यम से केवट प्रसंग के बाद आगे की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम गंगा पार कर जंगलों में घूमते हुए ऋषि महात्माओं संतों की कुटिया में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया आगे उन्होंने सीता हरण ,जटायु प्रसंग, शेवरी मिलन ,हनुमान सुग्रीव से मिलन, आदि प्रसंगों पर व्यापक चर्चा किया ।कथा के विश्राम दिवस पर महाराज श्री ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि श्रावण महीने में पुनः में आप सभी के बीच आऊंगा एवं शेष कथा की चर्चा आगे करूंगा। कथा के दौरान बाबू बिजेश्वरी सिंह, डॉक्टर धनंजय सिंह, गणेश दुबे, कमलेश दुबे ,बिन्नू तिवारी ग्राम प्रधान, अनिल राय, शिवकुमार ,आशुतोष, दीपू, त्रिलोकी यादव ,थाना अध्यक्ष नवीन चौधरी ,उप निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, अवधेश चौधरी ,चंद्रशेखर सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, महिला पुलिस गायत्री मिश्रा, रागिनी मौर्य, कविता ,आ योजक चंदन गोस्वामी एवं क्षेत्र की सम्मानित श्रद्धालु जनता गणमान्य लोक उपस्थित रहे।

खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर पलटा,एक की मौत,चालक घायल

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra