धूल फांकती सड़के, राहगीरों को कर रही परेशान

Updated: 24/10/2024 at 5:58 PM
Roads gathering dust, disturbing pedestrians

भागलपुर/ देवरिया। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे कंक्रीट धूल से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।धरहरा से भागलपुर ,तकिया की सड़के, धूल फांकती सड़क राहगीर को कर रहा परेशान। लोगों का आना-जाना दुर्भर हो गया है।
सड़कों की खस्ता हालत से भागलपुर, तकिया, धरहरा,सहिया नेमा, बलिया, डुमरी, हतवा इत्यादि तक की सड़क खराब हो चुकी है। लोगों ने कई जनप्रतिनिधियों से इसके विषय में चर्चा की लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया। सड़के इतनी टूटी हुई है की बाइक तो दूर साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
इसके बाबत में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सर्वे चल रहा है। बजट पास होने पर जल्द ही कार्य शुरू होगा।

First Published on: 24/10/2024 at 5:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India