Roads gathering dust, disturbing pedestrians
भागलपुर/ देवरिया। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे कंक्रीट धूल से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।धरहरा से भागलपुर ,तकिया की सड़के, धूल फांकती सड़क राहगीर को कर रहा परेशान। लोगों का आना-जाना दुर्भर हो गया है।
सड़कों की खस्ता हालत से भागलपुर, तकिया, धरहरा,सहिया नेमा, बलिया, डुमरी, हतवा इत्यादि तक की सड़क खराब हो चुकी है। लोगों ने कई जनप्रतिनिधियों से इसके विषय में चर्चा की लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया। सड़के इतनी टूटी हुई है की बाइक तो दूर साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
इसके बाबत में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सर्वे चल रहा है। बजट पास होने पर जल्द ही कार्य शुरू होगा।