दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर/लोटन: बीते बुधवार की रात को लोटन थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी रोहित का अपहरण कर हत्या करने वाले गांव के ही आरोपियों को लोटन पुलिस एसओजी व सर्विलांस सेल संयुक्त टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बगल के गांव सैनुवा का रहने वाला एक आरोपी सुनील चौरसिया अभी फरार है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 नगद पुरस्कार दिया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दिया गया कि दिनांक 15-08-2023 की रात्रि में थाना लोटन पर शिवपूजन पुत्र दारा सिंह की लिखित तहरीर पर उसके भाई रोहित पुत्र दारा सिंह निवासी बरवां थाना लोटन के घर वापस नहीं आने पर संदेह व्यक्त करते हुये परवेज पुत्र अब्दुल वहीद आदि दो नफर के विरुद्ध मु. अ. सं. 113/2023 धारा 365 भादवि. पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपह्रत रोहित की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 16-08-2023 को प्रातः रोहित का शव ग्राम सेमरहना में पाया गया।
तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त के अन्तर्गत धारा 364, 302 भादवि. में तरमीम कर रोहित के शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोटन, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17-08-2023 को लोटन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरमौली से अभियुक्त परवेज को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया व अभियुक्ता संजू उर्फ पिंकी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त परवेज से पूछताछ किया गया तो बताया कि मृतक रोहित द्वारा 03 माह पूर्व चोरी के मुकदमें मुझे जेल भेजवा दिया गया था। जिसका बदला लेने के लिये मैनें अपनी प्रेमिका पिंकी के साथ मिलकर एक योजना बनाई। योजना के तहत पिंकी द्वारा मृतक रोहित को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दिनांक 15-08-2023 को सायं ग्राम सेमरहना नहर पुलिया के पास मिलने के लिये बुलायी। जहां पुलिया की आड़ में मैं और मेरा साथी सुनील पहले से डंडा लेकर छिपे हुये थे।
जब रोहित पिंकी से मिलने आया तब मौका देखकर हम दोनों ने रोहित के सिर पर पीछे से डंडे से वार कर दिया। जिससे वह वही गिर पड़ा और उसे डण्डे से मारते रहे जबतक कि उसकी मृत्यु नही हो गयी। जिसके पश्चात हम लोग पास के खेत में डंडा फेककर भाग गये। घटना कारित करने के बाद सुनील नेपाल भाग गया और आज मैं भी नेपाल भाग रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
बरामदगी का विवरण
01- आलाकत्ल 01 अदद डंडा (यूकेलिप्टस का)।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 01- परवेज रजा पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम बरवां थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
02- संजू यादव उर्फ पिंकी पुत्री इरामन यादव निवासी ग्राम सेमरहना यादव पुरवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
वांछित अभियुक्त का विवरण
01- सुनील चौरसिया पुत्र अर्जुन चौरसिया निवासी ग्राम सैनुवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01- उ. नि. चंदन थानाध्यक्ष थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम।
02- उ. नि. शेषनाथ यादव, प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर।
03- उ. नि. सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर।
04- मु. आ. अवनीश सिंह, रमेश यादव, पवन तिवारी, राजीव शुक्ला, मृत्युंजय कुशवाहा एसओजी टीम।
05- आ. वीरेन्द्र तिवारी व छविराज एसओजी टीम।
06- मु. आ. देवेश यादव, मु. आ विवेक मिश्रा, आ. अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल।