उत्तर प्रदेश

इलाज के दौरान बच्ची की मौत के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल पर हंगामा!

देवरिया। देवरिया  सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमार्थ पोखरे पर स्थित योगेश्वर अस्पताल का है पूरा मामला, जहां सुनील निषाद पुत्र सुरेंद्र निषाद ग्राम भालीचौर थाना रुद्रपुर देवरिया का के रहने वाले है जो अपनी नवजात शिशु (कुन्ती) उम्र 10 दिन की तबियत खराब होने पर देवरिया के प्राइवेट योगेश्वर अस्पताल में 13 मई को डा एच.एस. राय के वहां इलाज के लिए भर्ति कराया था। परिजनों का कहना है कि बच्ची की स्थिति में कोई सुधार नही होने पर हमारे द्वारा दो दिन के बाद रेफर करने की बात कही गई पर डा एच एस राय के लड़के एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपये तीन दिन में पहले ही जमा करवा लिया गया एवं 3 यूनिट खुन भी लिया गया , उसके बाद और पैसे की मांग करने लगे। जब हमारे द्वारा दिनांक 17 मई को रेफर करने की बात कही गयी तो उन लोगों ने डाट कर कहा की हमारे पास क्यो लाये हो जब पैसा नही है तो, जाओ 50 हजार रु० और लेकर आओ फिर बात होगी।

हम एवं हमारा परिवार पिछड़ा वर्ग एवं बेहद गरीब है हमने अपनी पुस्तैनी जमीन गिरवी रख कर किसी तरह से 10 हजार रुपया इलाज के लिए दिया था। आज दिनांक 19 मई को सुबह 10 बजे डा. ने बच्ची के सिरीयस होने की बात कही और पैसे की मांग की लेकिन जब मैंने बच्ची कि नाडी एवं हाव – भाव को हिला – डुला कर देखा तो बच्ची की मृत्यु पहले हो चुकी थी और उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था।  जब हमने इस बात को लेकर विरोध करते हुए रोने लगे तो उपरोक्त लोगों ने अपने पेपर पर मुझसे जबरन अंगूठा / हस्ताक्षर लेने लगे और हमे एवं हमारे परिवार को धमकी देकर भगाने लगे की यहाँ से जाओ और स्वंम ही एम्बुलेंस भी बुला कर बाहर करने लगे, तत्काल हम लोग पुलिस को सूचना दिए और पूरी घटना को बताए, मौके पर कोतवाली पुलिस पहुची और शव को पोस्टमार्टम के भेजने की बात कही हम लोग शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए चले गए।  

आपको बता दें,कि  हॉस्पिटल के ठेकेदारों द्वारा मामला 40 हजार में परिजनों के साथ मैनेज करने की बात भी हुई लेकिन परिजनों का कहना था कि इससे ज्यादा तो हम इलाज में लगा दिए कार्रवाई हो ताकि और किसी के साथ पैसे की होड़ में ऐसी घटनाएं न होने पाएं। वही इस मामले के संबंध में कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल पहुच कर मामले को देखा गया है, परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिली है मामला पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही किया  जा रहा है।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra