भदोही में सेमराध नाथ मैराथन प्रतियोगिता में भदोही के अजय बिन्द ने बाजी मारी।
अजय कुमार बिन्द ने 37 मिनट में मैराथन की दौड़ पूरी की।
- Advertisement -
मैराथन में वाराणसी के धावक द्वितीय और चंदौली के धावक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।
भदोही: सेमराध में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय मैराथन में कुल 83 धावकों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 11 धावकों को सम्मानित किया गया। जबकि इस मैराथन में कुल 103 धावकों ने नामांकन कराया था। यह मैराथन कोईरौना से चलकर सेमराधनाथ तक आयोजित की गई।
मैराथन का शुभारंभ ज्ञानपुर के एसडीएम अश्वनी पांडेय ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि भदोही के सांसद रमेश बिन्द ने सभी सफल धावकों को सम्मानित किया। इस मौके पर सेमराध के विकास के लिए सांसद ने अपने निधि से 10 लाख रूपया देने की घोषणा भी की।
मालूम हो कि इस मैराथन का आयोजन सेमराधनाथ को पर्यटक स्थल बनाने के लिए बीते 19 वर्ष से आयोजित किया जाता है। इस मैराथन में देश और प्रदेश के धावक भाग लेते है।