रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी महेन्द्र चौहान ने मंगलवार को चिलकहर क्षेत्र के पुर्व विधायक राम इकबाल सिंह के आवास पर आयोजित जनचौपाल सभा का आयोजन किया। इस दौरान गांव के लोगों ने महेन्द्र चौहान का जोरदार स्वागत किया गया । सभी लोगों ने महेन्द्र चौहान को जिताने की अपील की । वहीं स्वागत से गदगद हुए महेन्द्र चौहान ने अखिलेश सरकार के किये गये कार्यों को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों के बीच रखा । उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने जो किया आज वह धरातल पर दिख रहा है । लेकिन भाजपा में पांच साल में कुछ नहीं किया । फिर भी दावा कर रही है। कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे । दस मार्च को पता चल जाएगा। कि उत्तर प्रदेश में भाजपा कितना पीछे होगी और समाजवादी पार्टी सबसे आगे होगी । उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण देश के लोग महंगाई से परेशान है। वहीं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रसड़ा की यह लड़ाई जिले की सबसे ताकतवर लड़ाई है और रसड़ा की यह लड़ाई अडानी अंबानी और मायावती के पूजीपतियों बनाम अखिलेश यादव के गरीब सिपाही की है। विधानसभा का चुनाव धन बल और जनबल के बीच का है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सनातन पांडेय, जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, राजन कनौजिया, संजय यादव, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, हरिंदर यादव,गनेश सिंह, राधेश्याम यादव, पिन्टू अंसारी, शाहिद कुरैशी (बेलाल), प्रमोद गोड़ सपा नेता, बालजीत बर्मा, दिनेश राजभर, मुलायम यादव, विनोद तिवारी, शमशेर सिंह, जगदिश चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post