आज अनन्त पीठ आश्रम बरहज में विश्व हिन्दू युवा सेना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री अश्वनी कुमार जी बरहज तहसीलदार तथा जयशंकर मिश्र थानाध्यक्ष बरहज थे। अन्नतपीठ कि पीठाधीश्वर पूज्य आञ्जनेय दास जी थे । सभा का संचालन अंश फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय कुमार पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम के अन्त में 50 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण किया गया। सभा में मुख्य रूप से अमरेन्द्र गुप्ता, प्रेमशंकर पाठक, पंडित विनय कुमार मिश्र, प्रो० शम्भू नाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, भगवान उपाध्यय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, भरत पाण्डेय, दिवाकर देव यादव, अमित मौर्या,अनमोल, अनुपम, अभिनव, अवधेश, रविन्द्र पाल, मानस आदि का सहयोग रहा। माया देवी, सुनीता, सुशीला देवी, शान्ति देवी आदि को कम्बल दिया गया।