समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि GST के नाम पर छोटे व्यापारियों से ठगी का काम किया जा रहा है इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता विजय रावत ने कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यापारी का उत्पीडन हो रहा है भाजपा सरकार एक ओर प्रदेश की तराकी के लिए लुभावने सपने दिखाती हैं वही दूसरे ओर देश के अर्थबेवसथा में मुख्य रूप से भागीदारी निभाने वाले व्यापारी वर्ग का उत्पीडन करने में पीछे नहीं हट रही है इन दिनों भाजपा सरकार व्यापारी को परेशान करने में लगी व्यापारी विरोध में दुकान बंद कर रहे जिससे आम जनता परेशान हैं और व्यापार ठप है जिसको लेकर वायपारियो में आक्रोश उत्पन है हम मांग करते हैं कि वेयपारियो को सम्मान जनक तरीके से पूछ तछ की जाए और उन्हे पुनः एक मौका दिया जाए जिससे वह अपना व्यापार बढ़ा सके इस तरह से छापामारी से वेयपारियो में आतंक का माहौल है |
- Advertisement -
इस तरह के छापेमारी बंद होनी चाहिए और वायपारिय को समय देना चाहिए नही तो हम समाजवादी लोग आंदोलन करेंगे इस दौरान सपा नेता हरिओम लाला ने कहा कि बरहज नगर पालिका द्वारा बरहज रेलवे लाइन ढाले पर बड़े पैमाने पर कूड़ा कचड़ा गिराने से अगल बगल के गांव और वाडो में बीमारी फैलने का भय उत्पन है आने जाने वाले लोगों तथा सुबह टहलने वाले लोगो को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है अगर तत्काल प्रभाव से इसको रोका नही गया तो समाजवादी पार्टी धरना देने का काम करेगी।।इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव प्रेम चौधरी अभिनव यादव अजीत कुमार राजू यादव परमात्मा सिंह शिवानन्द यादव रोहित मद्धेशिया महावीर गुप्ता शिवकुमार यादव बादल प्रजपति सुरेश सिंह अरुण रावत आदि लोग उपस्थित रहे।।