समाज को जोड़ने का कार्य करता है समरसता भोज

Updated: 19/07/2023 at 7:56 PM
समरसता भोज
हर जगह समरसता की आवश्यकता है, इसके लिए सहभोज जैसे कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण है। हिंदू समाज एकजुट रहेगा, तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अंगद तिवारी ने कहा कि दूर्गा सेवा समिति तिलौली-भैदवा द्वारा हो रहे सामाजिक कार्य निश्चित रूप से सराहना के काबिल हैं इससे लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द वना रहता है । आगे संमबोधन मे दूर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष व श्रीमद्भागवत कथा वाचक श्री कृष्ण शंकर तिवारी ने कहा कि दूर्गा सेवा समिति हर माह कोई न कोई समाजिक गतिविधियां करता रहता है. वह मंगलमय को तहसील क्षेत्र के ग्राम भैदवा में दूर्गा सेवा समिति तिलौली के तत्वादधान में आयोजित ¨हिंदू समरसता भोज कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति करने वाली तमाम पार्टीयों और पार्टी के नेता को आज मंदिरों की याद आ रही है, ये अच्छे दिन नहीं तो और क्या हैं। सहभोज कार्यक्रम के उद्देश्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता की है, पर राजनैतिक लाभ के चलते कुछ लोग ¨हिदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। जातियों को तोड़ने एवं बांटने की साजिश करते हैं। ऐसी परिस्थिति में समरसता भोज ऐसा आयोजन है जो जात-पात की भावना को दूर करता है। ऐसा कार्यक्रम होते रहना चाहिए। समिति के सदस्य जयनारायण त्रिपाठी भी समरसता भोज के उद्देश्य पर बृहद रूप से चर्चा की। वास्तव में सहभोज कार्यक्रम समाज में व्याप्त हो रही उच नीच की भावना को दूर करने का एक ससक्त माध्यम भी है जिसमें जाति पंथ नहीं बस मानव की सेवा की भावना ही दिखाई देती है।इस तरह के सहभोज और सामाजिक समरसता का कार्यक्रम हर समय दूर्गा सेवा समिति करती रहती है। उसी के क्रम में आज भैदवा के ठाकुर जी के मंदिर पर एक बृहत सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से अविनाश त्रिपाठी, रामप्रित वर्मा, अवधेश प्रताप मालवीय,नवनाथ तिवारी,, रत्नेश त्रिपाठी, प्रिंस त्रिपाठी, श्री दीपनारायण राव अशोक उपाध्याय,राकेश तिवारी ,आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे.

छात्रावासों में मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित की जायें – कलेक्टर अग्रवाल
First Published on: 19/07/2023 at 7:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India