सनातन धर्म में मां काली की महिमा अपरंपार- आचार्य अजय शुक्ल

Updated: 12/08/2024 at 8:01 PM
Sanatan Dharma

सलेमपुर क्षेत्र के मंगराइच में धूमधाम से काली पूजा सम्पन्न

सलेमपुर, देवरिया। सनातन धर्म व संस्कृति में हर गांव व मुहल्ले में काली पूजा का प्रमुख स्थान है। उक्त बातें सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मंगराइच में आयोजित मां काली पूजा कार्यक्रम में भक्तों को सुनाते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा।म उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मां काली की महिमा अपरंपार है।हमारे पूर्वजों ने हमेशा ही प्रकृति पूजा को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।आज जरूरत है कि इस परंपरा को और जीवंत करने की, तभी भारती संस्कृति व सभ्यता की रक्षा हो सकती है। हमारे देश के अधिकांश गांवों में सावन के पावन महीने में इस पूजा का महत्व है। पूजन के अवसर पर मुख्य यजमान वीरेंद्र तिवारी, चुन्नु तिवारी, लालबहादुर तिवारी, संजय तिवारी, दीनदयाल भगत, चंद्रिका यादव, पंडित प्रेमशंकर, अमन,रोशन,सुधीर यादव, साहिल ,सन्नी शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

व्यापार मंडल देवरिया ने फूलमंडी से हटे दुकानों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

First Published on: 12/08/2024 at 8:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India