सलेमपुर क्षेत्र के मंगराइच में धूमधाम से काली पूजा सम्पन्न
सलेमपुर, देवरिया। सनातन धर्म व संस्कृति में हर गांव व मुहल्ले में काली पूजा का प्रमुख स्थान है। उक्त बातें सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मंगराइच में आयोजित मां काली पूजा कार्यक्रम में भक्तों को सुनाते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा।म उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मां काली की महिमा अपरंपार है।हमारे पूर्वजों ने हमेशा ही प्रकृति पूजा को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।आज जरूरत है कि इस परंपरा को और जीवंत करने की, तभी भारती संस्कृति व सभ्यता की रक्षा हो सकती है। हमारे देश के अधिकांश गांवों में सावन के पावन महीने में इस पूजा का महत्व है। पूजन के अवसर पर मुख्य यजमान वीरेंद्र तिवारी, चुन्नु तिवारी, लालबहादुर तिवारी, संजय तिवारी, दीनदयाल भगत, चंद्रिका यादव, पंडित प्रेमशंकर, अमन,रोशन,सुधीर यादव, साहिल ,सन्नी शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
व्यापार मंडल देवरिया ने फूलमंडी से हटे दुकानों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन