देवरिया। जनपद में कार्यरत सवर्ण आर्मी देवरिया के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी के निलंबन के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सौंपकर सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी को तत्काल प्रभाव से बहाल करने की मांग की। सवर्ण आर्मी से देवरिया के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल ने कहा कि आईपीएस जुगुल तिवारी विगत 30 वर्षो से अति सम्मानीय राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर चुके हैं और बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार, तेजतर्रार एवं श्रेष्ठ अधिकारी है। ऐसे अधिकारी को निलंबित करना प्रत्येक जनमानस, समाज, व संपूर्ण भारत को असहज करने वाला कृत्य है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक हफ्ते के अन्दर आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी को पुनः बहाल नही किया गया तो सवर्ण आर्मी अपनी पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी और जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला व प्रदेश प्रशासन की होगी। इस दौरान सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष के साथ संगठन के पदाधिकारियों में से रत्नेश्वर पाण्डेय, प्रिंस तिवारी, अखिलेश तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, शौर्य प्रताप सिंह, जय प्रकाश मिश्र, उज्जवल तिवारी, विशाल पांडेय, अनुराग तिवारी, गौरव मिश्रा, अतुल तिवारी, दिविजेंद्र नाथ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।