Updated: 05/09/2023 at 5:35 PM

Savarna Army देवरिया: उत्तर प्रदेश सवर्ण आर्मी के निर्देश पर देवरिया के सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान को सपा ने व राष्ट्रीय महासचिव स्वामिप्रसाद मौर्य के हिन्दू धर्म और ब्रम्हाण समाज पर बिवादित बयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र सौपा! संगठन के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक रूप से बिछुक्त हो चुके है वो अपनी राजनीती को चमकाने के लिए हिन्दू धर्म और ब्रम्हाण समाज पर अशोभनीय टिप्पड़ी कर रहें है! आने वाले चुनाव में हिंदू और ब्राम्हण समाज इनको सबक सिखाएगी!
भारतीय संस्कृति के संवाहक व महान दार्शनिक थे डॉ राधाकृष्णन – अनिल कुमार सिंह
शुक्ल ने कहा की ब्रम्हाण समाज और हिंदुत्व का अपमान स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया है उसका जवाब उन्हें ब्राम्हण जरूर देगा!स्वामी प्रसाद मौर्य देश व समाज के लिए घातक है शुक्ल ऐसे घृणीत मानसिकता वाले व्यक्ति को सपा प्रमुख तत्काल पार्टी से बाहर करें अन्यथा आने वाले लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज सपा के बिरोध में खड़ा रहेगी! ज्योतिष चार्य पं राहुल शुक्ल ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गया है वह कभी रामचरित्र मानस पर तो कभी हिन्दू व ब्राम्हण समाज पर गलत टिपड्डी कर रहा है उसको यह ज्ञान नहीं की ब्रम्हाण देश के सामाजिक संगठनों का अगुआ है! ब्राम्हण अगर कथा वाचक है तो स्वामी प्रसाद मौर्य यह भी जान लें ब्राम्हण पिंड दान भी करता है! उन्होंने प्रदेश के सभी ब्रम्हाण समाज को आवाहन किया की आने वाले लोकसभा के चुनाव में इनको सबक सिखाये! इस दौरान राजेश कुमार मिश्रा, दुर्गेश चंद्र शुक्ल, जयप्रकाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शैलेन्द श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, सूरज सिंह, आदि लोग सामिल रहें!
भारतीय संस्कृति के संवाहक व महान दार्शनिक थे डॉ राधाकृष्णन – अनिल कुमार सिंह
शुक्ल ने कहा की ब्रम्हाण समाज और हिंदुत्व का अपमान स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया है उसका जवाब उन्हें ब्राम्हण जरूर देगा!स्वामी प्रसाद मौर्य देश व समाज के लिए घातक है शुक्ल ऐसे घृणीत मानसिकता वाले व्यक्ति को सपा प्रमुख तत्काल पार्टी से बाहर करें अन्यथा आने वाले लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज सपा के बिरोध में खड़ा रहेगी! ज्योतिष चार्य पं राहुल शुक्ल ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गया है वह कभी रामचरित्र मानस पर तो कभी हिन्दू व ब्राम्हण समाज पर गलत टिपड्डी कर रहा है उसको यह ज्ञान नहीं की ब्रम्हाण देश के सामाजिक संगठनों का अगुआ है! ब्राम्हण अगर कथा वाचक है तो स्वामी प्रसाद मौर्य यह भी जान लें ब्राम्हण पिंड दान भी करता है! उन्होंने प्रदेश के सभी ब्रम्हाण समाज को आवाहन किया की आने वाले लोकसभा के चुनाव में इनको सबक सिखाये! इस दौरान राजेश कुमार मिश्रा, दुर्गेश चंद्र शुक्ल, जयप्रकाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शैलेन्द श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, सूरज सिंह, आदि लोग सामिल रहें!
Edited By: Bhagavan Upadhyay
First Published on: 05/09/2023 at 5:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments