शिव भक्तों के लिए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सज धज कर तैयार—छट्ठे लाल निगम
रुद्रपुर देवरिया। पौराणिक तीर्थ दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रावण मास में एक माह तक चलने वाला मेला के दृष्टिगत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति.छठ्ठेलाल निगम ने मंदिर परिसर में हो रहे नगर पंचायत द्वारा पीचिंग कार्य, पथ प्रकाश,साफ सफाई का निरीक्षण किया है।वार्ता में बताया की मंदिर पर आए हुए शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो जिसके लिए मंदिर परिसर में लाईट,रोड,पानी,साफ सफाई,खोया पाया केंद्र बारकेटींग सहीत सभी सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया गया है सावन के पहले सोमवार से ही शिव भक्तों के लिए मंदिर पर सुविधाओ का ध्यान रक्खा गया है। शिव भक्तों के लिए मंदिर सज धज कर तैयार है।आप को बता दे की सावन मास में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लाखो भक्तो का रेला लग जाता है। नेपाल सहित गैर जनपद के भी लोग बाबा को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। वही कावरिया बरहज के सरयू नदी से कावर में जल भर कर 22 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा दुग्धेश्वर नाथ को जल चढ़ाते है। अवसर पर सभासद मुकेश विश्वकर्मा, सभासद ,सज्जाद अली, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राहुल राठौर, कुंदन राव,गौतम वर्मा,नगर पंचायत कर्मचारी बृजेश शर्मा ,अनूप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।