मतदाता सूची जागरूकता अभियान को लेकर निकल गई स्कूटी रैली

Updated: 25/11/2023 at 6:34 PM
Scooty rally started for voter list awareness campaign

 बरहज ,देवरिया।देवरिया में मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यापिकाओं द्वारा शहर में स्कूटी रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अध्यापिकाओं ने लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के प्रति जागरूक किया। विकास भवन के प्रांगण में प्रातः सैकड़ो की संख्या में शिक्षिकाएं स्कूटी एवं स्लोगन के साथ एकत्रित हुई। 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सभी शिक्षिकाओं एवं उपस्थित जन समुदाय को अपना नाम मतदाता सूची में जांचने एवं पास पड़ोस के लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथियों के दिन छूटे हुए लोगों के पंजीकरण कराने की बात कही। रैली को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी / स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विकास भवन देवरिया से प्रारम्भ होकर रूद्रपुर मोड़ से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर रुकी। 

 इसके पश्चात सिविल लाइन रोड से होते हुए विकास भवन पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने किया।

 इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास विभाग अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पांडेय, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडेय, स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्र, नरेंद्र मोहन सिंह, संजय तिवारी, स्तुति पांडेय, संगीता गुप्ता, शशांक मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी,समेत सैकड़ो की संख्या में शिक्षिकाएं एवं जन समुदाय उपस्थित रहा।

 

First Published on: 25/11/2023 at 6:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India