सुरक्षा बीमा योजना से सौंपा गया धनराशि का चेक

Updated: 16/11/2023 at 7:07 PM
security insurance plan

बांसी। महोखवा स्थित एसबीआई शाखा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित धनराशि का चेक मृतक के आश्रित को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सौंप दिया गया। उक्त संबंधित जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक हरिदयाल यादव ने बताया कि बैंक के खाताधारक रहे मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम- सिकटा, पोस्ट- रमवापुर दूबे निवासी अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रुपये दो लाख का बीमा कराया था। जिसकी प्रीमियम धनराशि बीस रु0 उनके द्वारा नियमित जमा की जाती थी। इसी दौरान विगत 28 जनवरी को अशोक कुमार उपरोक्त की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु ह़ो गई।

प्रबन्धक श्री यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी गिरिजा देवी द्वारा मृत्यु से संबंधित उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के दृष्टिगत प्रबंधक वित्तीय समावेशन प्रणव द्विवेदी के अलावा कर्मचारी मो0 इस्तजा रिज्वी, राम चन्द्र व राजीव रंजन की उपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल रंजन द्वारा बीमा से संबंधित धनराशि रुपये दो लाख का चेक मृतक आश्रित उपरोक्त गिरिजा देवी को प्रदान किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खासकर गरीबों के लिए इस लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि इतने कम प्रीमियम धनराशि पर आज के समय में कोई भी बीमा कंपनी दो लाख रुपये की सुरक्षा गारंटी लेने की जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। इस दौरान गार्ड ओम प्रकाश सिंह, नरेंद्र नाथ शुक्लाशुक्ला तथा विपुल कुमार आदि भी मौजूद रहे।

अभाप्रशील महिला एसोसिएशन नए राज्यपाल के नाम डीएम को सौपा ज्ञापन

First Published on: 16/11/2023 at 7:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India