उत्तर प्रदेश

शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करता है सेमिनार

बांसी। आज वासी नगर पालिका स्थित फ्रोबेल चिल्ड्रेन एकेडमी बांसी में मंत्रा एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया । इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है।इस सेमिनार मे संस्था की संस्थापक व अध्यक्ष  शीतल सोनी ने अभिभावको को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए  जागरुक किया। उन्होंने कहा  कि गुणवत्तापरक शिक्षा ही समाज व देश की उन्नति के पथपर लें जा सकती है।उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, जातिवाद को मिटाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बच्चा किताबों से ज्यादा समाज से ही शिक्षा लेता है।

जिसके लिए समाज का महौल अच्छा होना आवश्यक है, तभी बच्चे का अच्छे ढंग से विकास संभव है। कार्यक्रम को  संस्था के सचिव  रितेश गुप्ता तथा मो० असलम परवेज आलम, अवनीश श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता, तुषार श्रीवास्तव, वंदना श्रीवातव, श्री घनश्याम श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता, प्रियान्शु गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान  रिदिमा श्रीवास्तव, मान्या अग्रहरी अंशिका अग्रहरी, कृष्णा वर्मा, हर्षित गुप्ता, जय वर्मा, श्री वर्मा, नेहा राय, अन्नया सोनी, गौरव सोनी, अर्पित उपाध्याय, युवराज, प्रिन्सेज, अराध्या गुप्ता, शालिनी अग्रहरी, दिव्यज्योति, किशन वर्मा, देव गुप्ता आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। सेमिनार में समाज में फैली कुरीतियों को लेकर एक नाट्य प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही प्रभावशाली रहा।

आम जनता मार्केटिंग के लीडरों को सम्मानित किया गया

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar