उत्तर प्रदेश

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद द्वारा बरहज के नगर क्षेत्र में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत की कथा आचार्य केशव चंद्र तिवारी द्वारा शुभारंभ हुआ कथा से पहले श्रद्धालुओं द्वारा सरयू तक से जल भरकर गाजे बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित किया गया साथ ही व्यास पीठ का पूजन कथा के मुख्य यजमान रमाशंकर जयसवाल द्वारा किया गया तथा की प्रथम दिन भागवत कथा के क्रम में आचार्य केशव चंद्र तिवारी ने भागवत के महात्म्य पर चर्चा करते हुए कहा सुबोध भागवत की कथा मनुष्य को जीवन में धर्म अर्थ काम और मोक्ष प्रदान करती है इस लिए प्रत्येक मनुष्य को श्रीमद् भागवत की कथा श्रवण करनी चाहिए जिससे जीवन में चारों फल प्राप्त हो सके कथा के दौरान रमाशंकर जयसवाल, गिरिजा शंकर जायसवाल, संतोष जायसवाल, विनोद जायसवाल, डॉ कार्तिक जायसवाल, मनोज जायसवाल, लीलावती जायसवाल, प्रभावती शकुंतला जायसवाल, चंद्र किरण जयसवाल, केतकी , सरिता ,जायसवाल ,कमलादवी,ममता तिवारी, एवं बाल सेवा समिति जहाज घाट बरहज की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

 

Vinay Mishra