शहीद रामचन्द्र इंटरमिडिएट कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती 

Updated: 02/10/2024 at 7:01 PM
Shaheed Ramchandra Intermediate College

देवरिया (तरकुलवा) जनपद के तरकुलवा स्थित शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी में गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ गई । इस अवसर पर सर्वप्रथम विभाग के आदेशानुसार शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य डॉ.स्वतंत्र यादव ने ध्वजारोहण किया साथ ही आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री द्वारा स्थापित आदर्श को अपने जीवन में उतारने की बात कही । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा पर दिए गए विचार आज भी प्रासंगिक है । इन्हें अपने जीवन और आचरण में उतारकर मनुष्य जीवन को धन्य बनाया जा सकता है और एक अच्छे समाज और बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है । तत्पश्चात महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई । आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में अंकिता मद्धेशिया ,दीपा गौड, ज्योत्सना मिश्रा, नीतीश मद्धेशिया सनी कुशवाहा ,वंदना गौड का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है ।

ज्योत्सना मिश्रा, साबरीन खातून आदि बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यालय के शिक्षक श्री खुर्शेद अहमद, श्री सतीश कुमार शर्मा, कुमारी सपना श्रीवास्तव आदि के द्वारा महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को भारत के आदर्श महापुरुष की संज्ञा दी गई । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव द्वारा स्वच्छता पर एक शपथ दिलाई गई और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर साफ सफाई अभियान को संचालित किया गया तथा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर जिन शिक्षको और कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया उनमें डॉ.विनोद कुमार शाही ,सुधीर कुमार ,रविंद्र नाथ ,खुरशेद अहमद, सतीश कुमार शर्मा, बलवंत कुमार राव, रवि प्रताप सिंह ,नौशाद आलम ,जितेंद्र सिंह गौतम ,अष्टभुजा त्रिपाठी ,कुमारी सपना श्रीवास्तव रामजी ,निखिलेश चतुर्वेदी ,राकेश सिंह स्वर्णचंद, योगेंद्र कुमार ,अभिमन्यु यादव, रामनरेश मिश्रा, बृजमोहन कुमार गौतम का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है ।

First Published on: 02/10/2024 at 7:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India