Updated: 17/10/2023 at 4:58 PM
Shankar Pandey Murder Case: इशारू /देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव में आज से लगभग 38 दिन पहले शंकर पांडे की हत्या हुई थी। जिनकी लाश अभी तक नहीं मिली। आज लगभग सुबह के वक्त कुछ स्थानीय लोगों ने छत में छठ कंकाल देखा तो, चारों तरफ कहासुनी होने लगी। इस तरह से चर्चा सुन घर वाले, कुछ पुलिस वाले पहुंचे। वहां पर जो बोरियों ईट जो भी मिले हैं।
उससे यह पता चलता है कि हो ना हो यह कंकाल शंकर पांडे का ही हो सकता है। क्योंकि ईट पास के चिमनियों का हैं। इस पर मईल पुलिस द्वारा उसे कंकाल को एकत्रित कर फॉरेंसिक लैब के लिए जांच हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई अब जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। शंकर पांडे की लाश है या किसी और की क्योंकि पास में जो चिमनी है। उसका ही ईट है। गांव के खड़ंजा में लगने वाला सीमेंट का भी उसमें मिला है इसीलिए काफी चर्चाएं तेज हो गई।
Shankar Pandey Murder Case Deoria Uttar Pradesh : शंकर पांडे को न्याय दिलाने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन
उससे यह पता चलता है कि हो ना हो यह कंकाल शंकर पांडे का ही हो सकता है। क्योंकि ईट पास के चिमनियों का हैं। इस पर मईल पुलिस द्वारा उसे कंकाल को एकत्रित कर फॉरेंसिक लैब के लिए जांच हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई अब जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। शंकर पांडे की लाश है या किसी और की क्योंकि पास में जो चिमनी है। उसका ही ईट है। गांव के खड़ंजा में लगने वाला सीमेंट का भी उसमें मिला है इसीलिए काफी चर्चाएं तेज हो गई।
Shankar Pandey Murder Case Deoria Uttar Pradesh : शंकर पांडे को न्याय दिलाने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन
First Published on: 17/10/2023 at 4:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments