राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी कर आत्म संतुष्टि व आत्म सम्मान का अनुभव करता है- शिवानंद चौहान

Updated: 31/07/2023 at 3:35 PM
IMG-20230730-WA0196

बरहज। देवरिया  बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रविवार को शांति निकेतन इंटर कॉलेज टेकुआ में देश की बात फाउंडेशन बैनर तले देश भर में तमाम विभागों में पद खाली है सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती करने व राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास के मांग के साथ 19 दिसम्बर 2023 से दिल्ली में हो रहे। रोजगार आंदोलन की तैयारी हेतु नौजवान, बेरोजगार युवाओं , समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर रोजगार संसद के आयोजन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश की बात फाउंडेशन के स्टेट को कोआडिनेटर रामकिशोर चौहान ने कहा कि देश के अन्दर बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। आज के दौर में रोजगार सिर्फ आर्थिक मसला नहीं है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सबकी हिस्सेदारी का मसला है। रोजगार के जरिए न सिर्फ बुनियादी जरूरतें जैसे रोटी, कपड़ा, मकान, की जरूरत पुरी होती है, और राष्ट निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी कर आत्म संतुष्टि व आत्म सम्मान का अनुभव करता है। शिवचन्द चौहान ने कहा कि आज देश में अलग अलग विभागो में सरकारी पद खाली हैं उन पदों को शीघ्र विज्ञापित कर भर्ती करने की जरूरत है।

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई कार्य योजना नही है। वसंत कुमार ने कहा कि राष्टीय रोजगार नीति कानून बनवाने हेतु रोजगार आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। अजय यादव ने कहा कि पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि रोजगार को लेकर युवाओं द्वारा आंदोलन किये गए , किन्तु सरकार द्वारा बात चित करने के बजाय युवाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्याहार किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेरोजगारी के समाधान के लिए देश की बात फाउंडेशन द्वारा देश के जाने माने अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों एवं, रिसर्च स्कालरो के सहयोग से राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनेगा। कार्य क्रम में मुख्य रूप से दयालू चौहान,शिव वहादुर सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, नकछेद, सिंह, रामनगीना यादव, रामनरेश यादव, राजेश चौहान, भीम कुमार भारती, शतुर्धन चौहान, शिवानंद चौहान, मुन्ना राजभर, प्रकाशयादव, विमलेश, विशाल, रामकिशुन , राजकपुर, शंभू खरवार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्य क्रम का संचालन अजय यादव अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

First Published on: 31/07/2023 at 3:35 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India