दिवाकर उपाध्याय/शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर

रूपये सत्ताईस लाख पचास हजार भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस चौकी खुनुवा थाना शोहतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर दिनांक :- 10/10/23 को फर्द बरामदी रु 2750000 (सत्ताइस लाख पचास हजार रुपया) भारतीय मुद्रा व एक अभियुक्त गिरफ्तार अंतर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम
चौकी प्रभारी खुनुवा, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उप निरीक्षक महेश कुमार शर्मा मय हमराह के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुखवीर खास की स्टीक सुचना पर खुनुवा बाजार से सटे नेपाल बॉर्डर से 27,50,000 रुपया (सत्तईस लाख पचास हजार ) भारतीय मुद्रा के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम में सीज कर कस्टम कार्यालय खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को आवश्यक विधि कार्रवाई हेतु किया गया सुपुर्द
बरामदगी का विवरण
01 बंडल में 500 की 100 नोट , कुल 55 बंडल में 500 की 5500 नोट है कुल नोटों की गणना 2750000 (सत्ताईस लाख पचास हजार )रुपया भारतीय मुद्रा की बरामदगी की गयी ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पता
01दुर्गेश पासी पुत्र राममिलन पासी ग्राम सोठौली थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों का विवरण
01उप निरीक्षक महेश कुमार शर्मा पुलिस चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ जनपद सिध्दार्थ नगर
02 मुख्य आरक्षी जयप्रकाश कुशवाहा पुलिस चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिध्दार्थनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *