धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण के रूप में दिखे छोटे बच्चे

Updated: 27/08/2024 at 2:43 PM
1001567498

देवरिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जिलेभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है।जनपद के हर कस्बों के मंदिरों में जहां आकर्षक लाइटिंग की गई है तो वहीं घरों में विशेष पूजा- अर्चना की गई। पुनः बात करें मंदिरों की तो श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आपको बताते चलें कि इस बार जन्माष्टमी के अवसर पर घरों में बच्चे श्रीकृष्ण और राधा के रूप में भी नजर आए। जन्माष्टमी पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गयी। साथ ही बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के तीन दिन पूर्व से ही दुकानों पर बाल गोपाल के जन्म के लिए नई पोशाक से लेकर हार, सिंगार, मोर मुकुट, झूले सहित अन्य सजावटी सामग्री खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही। जनपद के हर तहसील क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। सभी थानों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने की परंपरा रही है। इसके पीछे जेल में श्री कृष्ण के जन्म की मान्यता है। इस अवसर पर न केवल भव्य झांकियां सजाई गई, बल्कि गीत,संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।वहीं क्षेत्र के रुद्रपुर , भाटपार रानी ,भटनी , जीआरपी थाना पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया।

जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। पुलिस लाइन, जिला कारागार, रोडवेज, नगर पालिका परिसर के अलावा सभी थाना व मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, आराधना के साथ ही झांकी सजाई गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर, कसया रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर में रात बारह बजे तक भजन-कीर्तन होता रहा। रात में 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ और बधाइयां बजने लगी। मंदिरों में व कार्यक्रम स्थलों पर आकर्षण ढंग से झांकी सजाई गई है। पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में एसपी संकल्प शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की, वही लोग घरों मे छोटे बच्चों को श्रीकृष्ण व राधा रूप में वस्त्र पहना कर मोबाइल से फोटो खींच कर इंटरनेट मीडिया पर एक दूसरे को भेजते रहे। वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह द्वारा पिपरपाती स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गो-पूजन किया गया तथा गायों को हरा चारा खिलाया गया। गौ पूजन के दौरान सभी गौवंशों को तिलक व माला पहनाकर गुड, चोकर, हरा चारा, फल आदि खिलाया गया।

मारवाड़ी युवा मंच देवरिया द्वारा साइक्लोथोन का हुआ आयोजन

First Published on: 27/08/2024 at 2:43 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India