बरहज । देवरिया मलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्यामसुंदर जायसवाल ने फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय पाल, अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्ण पांडेय, अध्या यादव, रामचंद्र भगत, राम अवध चौहान, शंभू दयाल भारती, मनोज गुप्त, अरुण कुमार सिंह, सुनील पटेल, आंगनवाड़ी कुमकुम तिवारी इत्यादि मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मी और नगर पालिका के कर्मचारी सभी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन किया,यह अभियान 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा जिसके लिए 25 टीम बनाई गई है हर टीम में दो-दो सदस्य रहेंगे, जो घर-घर जाकर पात्र लोगों को दवा अपने सामने खिलाएंगे.

चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल ने बताया कि इस अभियान में 0 से 1 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं,और अति गंभीर मरीजों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा नहीं खिलाई जाएगी,साथ में यह भी बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 7 अगस्त से 14 अगस्त तक घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है । ये टिके सभी अपने बच्चों को जरूर लगाए, और साथ ही दिनांक 13/08/23 चेचक से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा, मेरी सभी आम जनमानस से अपील है की अपने बच्चों को टिका जरूर लगवाएं, साथ ही फाइलेरिया से बचाव हेतु लोग दवा जरूर खाएं।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्याल के कुलपति द्वारा प्रस्तावित जांच समिति करेगी शिकायतों की जांच

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *