Siddharthnagar News In Hindi
एंटी माफिया के अंतर्गत तहसील बांसी में राम बिहारी यादव, श्याम बिहारी यादव, शिव मूरत यादव पुत्र कर्ण संतु श्रीमती शीला देवी पत्नी राम बिहारी, सीताराम पुत्र काशीराम, ग्राम पंचायत महादेव तप्पा कुदारन थाना बाँसी,तहसील बांसी के खिलाफ एंटी भू माफिया में मुकदमा दर्ज कर भूमिया घोषित कर जेल भेजा गया। इनके द्वारा नवीन परती /GS की भूमि को जालसाजी के तहत बेचा खरीदा गया तथा पोखर के भिटे के जमीन पर अवैध कब्जा किया जिसेके क्रम में उपरोक्त कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अन्य भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।