उत्तर प्रदेश

देवरिया हॉस्टल को हराकर सिद्धार्थनगर पहुंचा फाइनल में

देवरिया | अजहर चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूनामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच देवरिया हॉस्टल और सिद्धार्थ नगर के बीच खेला गया मैच के मुख्य अथिति राज्य महिला अयोग्य के सदस्य श्रीमती रीतु शाही रही | देवरिया स्पोर्ट हॉस्टल मे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जो कि उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ पुरी टीम मात्र 24.1 ओवर खेल कर 118 रन पर सिमट गयी जिसमे प्रांजल पांडे ने 27,दिव्यांश यादव 17 संदीप यादव 17 रनो का योगदान दिया

सिद्धार्थ नगर के गेंदबाजों के तरफ से शैलेंद्र बुद्ध सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने ने 6 ओवर मे 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किया सत्यम मोदनवॉल 3 विकेट मिले | सिद्धार्थ नगर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और बहुत ही आसान तरीके से 17 ओवर 3विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा कर लिया, सिद्धार्थ नगर की ओर से बल्लेबाज प्रिंस रंजन ने 38 बॉल मे 10 चौके की मदद से 47 रन बनाया सैफीकुर् रहमान 40, प्रेम सहानी ने 17 रन बनाया हॉस्टल देवरिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कैश जावेद ने 4 ओवर मे 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। आज का मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर खिलाडी पवन विश्वकर्मा के द्वारा शैलेंद्र बुद्धा को बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।

इस मैच के दौरान सीनियर खिलाडी अतुल वर्मा, रामेश्वर प्रजापति, विनय गुप्ता, बजरंगी मणि, राहुल सिंह, विवेक सिंह, कृष्णा पांडेय, मौजूद रहे।

देवरिया क्रिकेट क्लब के कोच नीरज बाजपाई द्वारा जानकारी दिया गया की कल का फाइनल फाइनल मुकाबला सिद्धार्थ नगर बनाम खलीलाबाद के बीच खेला जायेगा रविंद्र किशोर स्पोर्ट स्टेडियम मे देवरिया मे होगा प्रात: 9 बजे होगा।

TFOI Web Team