दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर
अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में सीता देवी पत्नी संतोष कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर की रहनी वाली है जिसने परिवारिक कलह व मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से जीवन को समाप्त करने के लिए सरयू नदी के पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास जिसको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व एस डी आर एफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा कर बाहर निकाला ड्यूटी पे तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,आरक्षी नित्यानन्द यादव,आरक्षी मनोज पाल,आरक्षी दुर्गा प्रसाद,व एसडीआरएफ के प्रभारी अम्बर प्रसाद, एचसीपी मेराज हुसैन,आरक्षी अनुपम दुबे,आरक्षी नया घाट पुलिस चौकी द्वारा उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।