उत्तर प्रदेश

सोहनपुर से अहिरौली बघेल मार्ग का 2476 लाख की लागत से होगा सुदृढ़ीकरण

भाटपार रानी, देवरिया। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सोहनपुर से बनकटा ब्लाक होते अहिरौली बघेल तक 8.165 किलोमीटर लंबी सड़क का 2476.44 लाख रुपए की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा। यह टू-लेन की सड़क होगी। इसके लिए 619.11 लाख रुपए अवमुक्त हो चुका है।

 उक्त बातें विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने रविवार को सायं काल अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा। उन्होंने बताया कि विगत 18 माह में लगभग सौ सड़कें निर्मित हुई हैं। कई पर काम चल रहा है। भाटपार रानी से भटनी 14.800 किलोमीटर लंबे मार्ग का 13 करोड़ 670 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत नई तकनीक से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य आरंभ हो चुका है। इसके अलावा माड़ीपुर से बंगरूवा, माड़ीपुर से बखरी,घाटी से चखनी घाट सड़क बनाकर तैयार है। घाटी खाद गोदाम से गोपलापुर तक की सड़क का कार्य तेजी से हो रहा है।उनका सपना है कि भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए।

राम भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक

PUNIT KUMAR PANDEY