उत्तर प्रदेश

Solution to the problems dialing the number | समाधान नंबर डायल कर पाए समस्याओं का समाधान

प्रमोद गुप्ता : देवरिया,

जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि आम जन की शिकायतों के निस्तारण की सुविधा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में काल सेन्टर स्थापित है, जिसका दूरभाष नं0 05568-222261, 05568-225351 है, जिस पर आम जन अपनी शिकायतें / समस्याएं नोट करा सकते हैं। प्रत्येक काल को पंजिका में अंकित किया जाएगा तथा सम्बन्धित स्थानीय कर्मचारी को नोट कराकर निस्तारण आख्या से आवेदक को अवगत कराया जाएगा, जिसकी प्रविष्टि पंजिका में की जाएगी। इसकी समीक्षा समय-समय पर की जाएगी। बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं।     

आजादी के बाद ग्रामीणों को मिला रास्ता

Transformer of Bhagalpur Market is Burnt for four Days चार दिनों से जला है भागलपुर बाजार का ट्रांसफार्मर

      जिलाधिकारी ने बताया कि  दूर-दूर से जनता अपनी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं, जब कि अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण स्थानीय कर्मचारियों, अधिकारियों ( लेखपाल / राजस्व निरीक्षक,  क्षेत्रीय सचिव, विकास खण्ड / थाना) के स्तर से सम्भव हैं। इससे ऐसा परिलक्षित हो रहा है कि स्थानीय कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरती जा रही है और उनकी लापरवाही के कारण आम जन का मुख्यालय तक आने जानें में अनावश्यक समय, श्रम एवं किराए के पैसे का अपव्यय हो रहा है ।  ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर सम्बन्धित दोषी का दायित्व भी निर्धारित किया जाएगा।
mrshubhu