उत्तर प्रदेश

सर्किल रेट से चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया सभा

किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने एस डी एम को ज्ञापन

भागलपुर/ देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सभा की जिसमें किसानों की  विभिन्न समस्याओं को लेकर सभा हुई। महंगाई, विद्युत, कटौती, सड़क आदि जैसी समस्याओं को देखते हुए चर्चा हुई। इन समस्याओं को लेकर राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा उप जिला अधिकारी बरहज जनपद देवरिया को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को भागलपुर चौराहे पर दिन के 2:00 बजे समाजवादी पार्टी ने किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सभा की। जिसमें महंगाई, विद्युत कटौती, सड़क आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मांग किया गया कि इस समस्या का समाधान किया जाए। इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक बरहज स्वामीनाथ यादव के नेतृत्व में बरहज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि, इन समस्याओं से तमाम क्षेत्र की जनता जूझ रही है।

सपा ने अपने पत्र में लिखा एन एच

722बी नवलपुर सिकंदरपुर सड़क निर्माण में जो जमीन किसानों का लिया जा रहा है। उसे जमीन का नया सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाए। भागलपुर पुल पर आए दिन लोग आत्महत्या कर रहे हैं, यह घटना आए दिन हो रही है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस लिए पुल के दोनों तरफ जाली लगाई जाए ताकि जनहित में लोगों की जान पुल से बचाया जाए।

भागलपुर पुल कोरोना काल के समय से ही क्षतिग्रस्त है बड़ी गाड़ियों का आवा जाही बंद है, जिससे आम लोगों को लागत से अधिक खर्च करना पड़ रहा है। सभा में रामा यादव, सुनील कुमार पांडे, ध्यानचंद यादव, राजेश यादव, अरुण कुमार कुशवाहा प्रहलाद तिवारी, अजय सिंह, राजदेव यादव, प्रमोद यादव रामबदन भारतीय, दीनानाथ यादव नागेंद्र कुशवाहा, कल्पनाथ साहनी हीरा प्रसाद यादव, तूफानी, दीनानाथ, गौरी शंकर कुशवाहा, हरिश्चंद्र गौड ,चंद्रशेखर यादव, श्रीप्रकाश पांडे, वीरेंद्र पांडे, मनिंदर पांडे, कुबेर सिंह, देशराज यादव सपा नेता बरहज सुधाकर प्रसाद, अहमद अली, उमेश चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, रवि शंकर, चंदन कुमार, राज, रोशन यादव, राम नक्षत्र यादव, मीर हसन उमाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, विजय प्रताप यादव, जुगल किशोर यादव, सत्यम यादव, राकेश चौरसिया, शुभम, संजय यादव, धनंजय कुमार माली, राम छबीला यादव, महेंद्र यादव, जवाहर यादव, मैनेजर यादव, आनंद कुमार, राधेश्याम, रामा, नीरज देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Pradeep Kumar Maurya