लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
सलेमपुर/देवरिया: थानाक्षेत्र के चांदपलिया निवासी अमित कुमार (16) पुत्र उमाशंकर प्रसाद की बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन बिजली बिजली विभाग पर प्रदर्शन के लिए अड़े रहे। जिसकी सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम ने मामले को शांत कराया।
किशोर नगर स्थित सेंटजेवियर्स कॉलेज में 10वीं का छात्र है जो पश्चिमी ईचौना में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में
मैच में एक विद्यालय में पढ़ते है और कोचिंग करने के लिए सुबह सलेमपुर आए थे कोचिंग करके अपनी गाड़ी से
नगर स्थित सेंट पॉल स्कूल के पीछे से कच्ची रोड पकड़ कर घर जा रहे थे अचानक पहले से इस रास्ते पर 11 हजार वोल्ट विधुत तार जो की पहले से लटक रहा था अमित के ऊपर अचानक टूट कर गिर गया जिससे अमित वही गाड़ी के साथ ही गिर गया जिसके बाद अमित के साथ कोचिंग से आरहे बच्चो ने परिजनों को सूचना दिया फिर पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद पुलिस और परिजनों के द्वारा अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया गया वहा चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने अमित की लाश को पोस्ट मार्डमं के लिए भेज ने की प्रक्रिया सूरी की लेकिन अमित के परिजन विधुत विभाग के खिलाफ मुकदमे की मांग करते रहे और पोस्ट मार्डमं के लिए लेजाने से मना कर दिया लेकिन कुछ लोगो के समझाने पर तैयार हो गए और पोस्ट मार्डमं के लिए भेजा गया। अवगत करा दे की यह विधुत तार कल से ही पोल से नीचे लटक रहा था इसको ठीक कराने के लिए सेंटपाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने विधुत विभाग के संबंधित अधिकारी को इस लटकते हुए तार को सही कराने के लिए। सूचना दिया था लेकिन इस तार को ठीक नहीं कराया गया । जिसका परिणाम अमित को जान गवानी पड़ी। जब विधुत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए विधुत विभाग के कार्यालय पर पत्रकार गड़ पहुंचे तो सभी कर्मचारी कार्यालय में ताला लगाके गायब थे।