उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Updated: 05/09/2023 at 7:34 PM
मतदाता जागरूकता रैली

दमोह : कलेक्टर एवं जिला  निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का प्रारंभ उत्कृष्ट विद्यालय से प्राचार्य एस.एल. अहिरवाल एवं वरिष्ट व्याख्याता आर.पी. पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मुख्य मार्गो से होते हुए अंबेडकर चौक, कोतवाली चौक से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया गया। छात्रों द्वारा रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नारे लगाए गए साथ ही मतदान के महत्व को बताया। रैली में छात्रों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है, एवं निर्वाचन आयोग द्वारा अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए है।

Edited By: Suresh Dubey
First Published on: 05/09/2023 at 7:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India