दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर
संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती ओमप्रकाश मिश्र ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसौनी सिद्धार्थ नगर पहुंच कर सबसे पहले कक्षा में जाकर छात्र/ छात्राओं को पढाया व टिप्स भी दिया और सबसे पहले ब्रम्हमुहुर्त में उठने की आदत डालने के लिए बताया उसके बाद किताब लेकर बैठकर पढ़ने के लिए बताया उन्होंने आगे बताया कि जब आप लोग 10 वी, 12 वीं पास करोगे तो कोई इसी में से कोई डाक्टरी पढाई करेगा कोई इन्जिनारिंग की पढाई करेगा कोई वकालत की पढाई करेगा, तो कोई भारतीय सेना में जायेगा, तो कोई सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर देश सेवा करेगा इसके लिए आप लोगों को अभी से ही तन,मन से पढाई में लग जाना है उन्होंने विद्यालय में पठन- पाठन, छात्र संख्या उपस्थित व विद्यालय में साफ- सफाई का भी निरीक्षण किया और उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा धर्म सर्व धर्म प्रधानम, विद्या ही एक ऐसा धन है जिसे चोर चुरा नहीं सकता, कोई आप से छीन नहीं सकता, यदि आप लोग अपने छात्र जीवन में ज्यादा नहीं बीस-पच्चीस साल मेहनत से पढ़ोगे तो पच्चहतर वर्ष तक सुखी रहोगे, आप सबको अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आज्ञाकारी होना चाहिए।
विद्यालय के साफ़ सफाई व्यवस्था को देखकर बेहद संतुष्ट दिखाई दिए और विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा चतुर्वेदी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को इस विद्यालय से सीख लेनी चाहिए, इससे पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती डा0 ओमप्रकाश मिश्र ने जय किसान इन्टर कालेज सकतपुर सनई में भी सीधे कक्षा में जाकर छात्र/ छात्राओं को लगभग डेढ़ घंटे तक पढ़ाया तत्पश्चात छात्र /छात्राओं की उपस्थिति,कर्मचारियों की उपस्थित संख्या,अभिलेख रखरखाव व साफ- सफाई आदि का भी निरीक्षण किया कैम्पस को साफ -सुथरा रखने का निर्देश दिए उसके बाद मुस्लिम इन्टर कालेज महदेईया का भी औचक निरीक्षण किया छात्र/ छात्राओं की उपस्थित संख्या, कर्मचारियों की उपस्थित संख्या अभिलेख रखरखाव व साफ- सफाई का निरीक्षण किया.
मुस्लिम इन्टर कालेज महदेईया में बच्चों को पढा़ने के लिए मिलने वाली कक्षा 06 – 08 तक सरकारी पाठ्य पुस्तकों की इधर -उधर जमीन पर बेतरतीब फेंकें जाने की खबर निकल कर आ रही है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे, अनवर आलम वरिष्ठ सहायक, दिनेश कुमार, विजय कुमार द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश आदि लोग उपस्थित रहे।
जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गयी !
शोहरतगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता