Swachhta Swachhta Hi Seva Pakhwada from 17th September to 2nd October
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में आज जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शासन की मंशानुरूप सफल बनाया जाए। सीडीओ ने कहा कि इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष अभियान का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ रहेगा। 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एस०एच०एस०) अभियान-2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का बृहद् अभियान , स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने का कार्य किया जाएगा।
इस प्रकार विकास खण्ड के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले से ही चिन्हित किया जायेगा। नागरिकों, समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएँ, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न साफ सफाई अभियान से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। इस अवसर पर श्रमदान के माध्यम से लक्षित इकाइयों को अनिवार्य रूप से साफ किया जायेगा। जन भागीदारी के माध्यम से कठिन एवं गंदे स्थलों के समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक परिवहन केंद्र, सड़कों , कार्यालय और संस्थागत भवनों आदि में विशेष बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, प्रभारी डीपीआरओ श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय सहित समस्त बीडीओ एवं एडीओ पंचायत गण उपस्थित थे।