बरहज। देवरिया बरहज नगरपालिका परिषद गौरा बरहज में ताजिया दारो ने मनाया मोहर्रम का त्यौहार ,इस मोहर्रम में गौरा, बरहज, जयनगर, लवरछी, पुराना बरहज,आस-पास के लोग बरहज सभी ताजिया जुलूस के साथ चौराहे पर एकत्र होकर अपने कलाओं का प्रदर्शन करते हैं । यहां पर ताजिया को देखने के लिए गांवो से हजारों की भीड़ में महिलाएं और पुरुष देखने आते है।
इस मोहर्रम में प्रशासन ने हर चौराहे पर मुस्तैदी से फोर्स एलर्ट रही। इस मोहर्रम त्योहार को शान्ति सौहार्द पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए, उपजिलाधिकारी अवधेश निगम, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी, अश्वनी कुमार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी चन्द्र कृष्ण पाण्डेय एवं अन्य जगहों से आई हुई पुलिस फोर्स ने सभी ताजिया दारो को और आई हुई जनता को सुरक्षा के दायरे में रखकर देर रात तक सम्पन्न हुआ।