उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मना शिक्षक दिवस : बच्चों ने टीचर बन ली क्लास, छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को भेंट किए उपहार

रुद्रपुर देवरिया, गुरुवार को तहसील क्षेत्र में श्रद्धा पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्राें कालेज, कोचिंग सेंटरों में केक काटकर गुरुजन को उपहार देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकाें की भूमिका विषयक गोष्ठी में छात्राें ने भारत को विश्व के गुरु की संज्ञा दी।इस दौरान स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया।

 उन्होंने शिक्षक का रोल भी अदा किया और बच्चों की क्लास ली। शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बच्चों ने भी शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें पेन आदि गिफ्ट किया।शिक्षकों को समर्पित यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर साल 1888 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे। उन्होंने हमेशा से ही शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया। उनका मानना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए शिक्षकों की अनदेखी ठीक नहीं। यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है।

नगर के नगर के बीआरसी केंद्र पर शिक्षामित्र संघ,राम जी सहाय पीजी कालेज,दूधेश्वर नाथ इंटर कॉलेज,सतासी इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज बस स्टेशन, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, सेंट थामस स्कूल, आई डी एकेडमी स्कूल, प्रत्युष बिहार, आदि स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi