उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस पर सम्मान पाकर खिल उठे गुरुजनों के चेहरे

देवरिया (तरकुलवा)। जनपद के नगरपंचायत तरकुलवा स्थित शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.स्वतंत्र यादव द्वारा विद्यालय के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत वर्ष संपन्न परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुणात्मक शिक्षा की दिशा में अच्छी पहल की है । बतातें चले कि परिषदीय परीक्षा के जिन विषयों में परीक्षा परिणाम बेहतर रहा तथा जिन विषयों में बच्चों ने परीक्षा को 75% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण किया।

उन विषयों के संबंधित शिक्षकों को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्री मुनीब प्रसाद, श्री खुर्शेद अहमद , श्री सतीश कुमार शर्मा, श्री बलवंत कुमार राव, श्री रवि प्रताप सिंह , श्री नौशाद आलम ,श्री जितेंद्र सिंह गौतम श्री अष्टभुजा त्रिपाठी, कु. सपना श्रीवास्तव ,श्री अमन चौहान का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इसके अलावा प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव ने विद्यालय के अन्य सम्मानित गुरुजनों को गीता एवं लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया । जिनमें डॉ. विनोद कुमार शाही ,श्री सुधीर कुमार, श्री रविंद्र नाथ, श्री खुरशेद अहमद श्री गोपाल जी राय, श्री रामजी का नाम प्रमुख है । उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को अंग वस्त्र से सम्मानित कर सम्मान के आदान-प्रदान का एक नया आदर्श प्रस्तुत किया । शिक्षा के इस पावन मंदिर में विद्यालय के गुरुजनो और प्रधानाचार्य की यह अनूठी पहल अनुकरणीय और अभिनंदनीय है ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन की बैठक संपन्न

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi