दिलीप कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सलेमपुर – टीकाकरण मे 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मै मझौली राज में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए गुरुवार को भी युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा बढ़चढ़कर वैक्सीन के लिए पंजीयन करा रहे हैं और टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीके लगा रहे हैं। आज भी नगर मझौली राज मे नवनिर्मित नगर पंचायत में टीकाकरण का आयोजन रहा , जिसमे लगभग सौ लोगो ने कोविडशिल्ड टिका लगवाया, वही अधिकतर लोगो ने कोरोना जांच भी कराया ।
सुबह से ही टिका के लिए लोगो की भीड़ दिखी, रह रह कर सोशल डिसस्टेंसिग की धज्जिया भी उड़ती रही वही कुछ लोग बिना मास्क नजर आये।टीकाकरण के बीच ही एक अधिकारी बिना मास्क नजर आते दिखे ।
Discussion about this post