Updated: 10/09/2023 at 4:56 PM
इशारू (भागलपुर) देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के इशारु गांव से शंकर पांडे 48 घंटा से लापता है। इनका कोई सुराग न लगने पर पत्नी ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दिया है।
इशारू गांव के शंकर पाण्डेय पुत्र चंद्रभान पाण्डेय की पत्नी शिवानी ने बताया कि भागलपुर के संजय यादव ने फोन कर उसके पति को बुलाया । वह उससे मिलने पहुंचे और आज 48 घंटा हो गए उनका कहीं पता नहीं है। जिस व्यक्ति के साथ उसके पति गए थे,उसके घर महिला आई और अपने पति के बारे में पूछना चाह तो पता चला कि यह सब अपना घर छोड़कर फरार है। संजय यादव का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। महिला आशंका से भर गई और इसकी रिपोर्ट मईल थाने में लिखवा दी। इसके बाद हरकत में आई ,पुलिस ने एक अभियुक्त शिवम् यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली यह लाश को मंगरु वीर बाबा के आसपास कहीं छुपा दिए हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला की लाश को बोरी में भरकर सरयू नदी में फेंक दिया गया है।
https://youtu.be/kTy42tWjiB4?si=4zxsCZXSrSq695Po
पत्नी की निशानदेही पर पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम खोजबीन करने में जुट गई तथा हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त जिसका नाम शिवम यादव गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जिस चार पहिया वाहन से यह व्यक्ति गए थे। वह चार पहिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। लापता व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ है। इनकी तलाश में पुलिस और एस डीआरएफ की टीम जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
https://youtu.be/kTy42tWjiB4?si=4zxsCZXSrSq695Po
पत्नी की निशानदेही पर पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम खोजबीन करने में जुट गई तथा हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त जिसका नाम शिवम यादव गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जिस चार पहिया वाहन से यह व्यक्ति गए थे। वह चार पहिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। लापता व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ है। इनकी तलाश में पुलिस और एस डीआरएफ की टीम जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
First Published on: 10/09/2023 at 4:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments