शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू, जौनपुर। स्थानीय नगर के कोतवाली परिसर में पिंक शौचालय का नगर अध्यक्ष रुखसाना कमाल ने किया उद्घाटन।
जिससे नगर में आने वाली महिलाओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।नगर में पहले से ही कई शौचालय है।लेकिन महिलाओं के लिए पिंक शौचालय लगभग नौ लाख की लागत से बनाया गया है।इस शौचालय में चार लैट्रिन व एक बाथरूम गीजर के साथ लगा हुआ है। मड़ियाहूं नगर के वार्ड तेरह के सभासद फहीम अहमद , शहजाद आलम आजमी ,अत्ताउल्लाह खान, वैस फारुकी, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, साजिद खान, इमरान सिद्दीकी आदि लोग उद्घाटन पर मौजूद रहे।