उत्तर प्रदेश

कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा है पालन स्टे के बावजूद नहीं रुक रहा मकान का कार्य

बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना मदनपुर जनपद देवरिया के बरहज ब्लाक अंतर्गत पुरैना शुक्ल गांव में कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा है पालन स्टे के बावजूद नहीं रुक रहा मकान का निर्माण कार्य उप जिला अधिकारी बरहज के संज्ञान में भी यह मामला है मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी जनसुनवाई में मामला चल रहा है उसके बाद भी पुलिस आती जाती रहती है नहीं होता कोई कार्रवाई हम बताते चलें कि पुरैनाशुक्ल गांव में मातादीन अमेरिका गौड़ द्वारा जबरजस्ती ग्राम सभा के164 पोखरी में अवैध निर्माण कर राजबली यादव के जमीन में जबरदस्ती कब्जा कर बनाया जा रहा है।

वैसे देखा जाए तो 164 नंबर की पोखरी जो 4 बीघा में बताई जा रही है। गांव के तमाम लोगों द्वारा कब्जा कर निर्माण करा लिया गया है। अगर ठीक से लेखपाल कानूनगो द्वारा जांच कराई जाए तो बहुत सारे लोगों का आशियाना उजड जायेगा।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra