बरहज, शुक्रवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन किया गया।आपको बताते चलें कि बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य रहे स्व राज नारायण पाठक की पाँचवी पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई,कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती तथा राजनारायण पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। ततपश्चात श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम के प्रधानाचार्य प्रेमशंकर पाठक द्वारा सभा में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र भेंट किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने कहा कि राजनारायण पाठक का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उन्होंने जीवनपर्यंत शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए सतत प्रयास किया। इसी क्रम में बीआरडी बीड़ी पीजी कॉलेज बरहज के प्राचार्य डॉ शम्भू नाथ तिवारी ने राजनारायण पाठक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सादगीपूर्ण रहा,और आज उनकी ही देंन हैं कि, आज महाविद्यालय के उच्च पद को शुशोभित कर रहा हूँ, वही प्रधानाचार्य प्रेमशंकर पाठक ने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, और कहा कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में त्याग व संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है।
श्रद्धांजलि सभा में आञ्जनेय दास,प्रेमशंकर पाठक, विश्राम शुक्ल, आशुतोष पाण्डेय, डॉ आरती पाण्डेय, डॉ गायत्री मिश्र, अशोक शुक्ल, अनुपमा सिंह, करुणा, सिंधु, पुष्पा पाण्डेय,प्रधानाचार्य, प्राचार्य डॉक्टर शंभू नाथ तिवारी, अमरेश त्रिपाठी, बृजेश यादव, डॉ विनय तिवारी, रविंद्र, प्रदीप मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, अब्दुल हसीब, रणधीर श्रीवास्तव, राकेश सिंह, विनय मिश्रा, निकेश सिंह, नागेंद्र यादव, समाजसेवी सावित्री राय, स्वेता जयसवाल,सुनील पाण्डेय के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।