The departmental work being done by the Labor Department was reviewed under the chairmanship of CDO.
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी एवं श्रम बंधु की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने लेबर सेस देने वाले विभागों के अधिकारियों को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर फीडिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निजी क्षेत्रों में हो रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर लेबर सेस जमा कराने एवं उन भवनों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने को कहा। बैठक में उपस्थित बाल श्रम उन्मूलन समिति के सदस्यों को बाल श्रमिकों को चिन्हित कर श्रम विभाग को सूचित करने की अपील की गयी।
समीक्षा के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभियान चलाकर 22 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी एवं 26 बाल/किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु कार्यवाही की गयी और दोषी पाये जाने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरूद्ध सी० जे०एम० कोर्ट में अभियोजन दायर कराया गया है। बंधुआ श्रम के बारे में उन्होंने बताया कि जनपद में कोई बधुआ श्रम की शिकायत नहीं पायी गई। उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत सभी निर्माणाधीन भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यों पर तथा रु0-10/- लाख और उससे अधिक के सम्पूर्ण निर्माण लागत वाले निजी रिहायशी आवासों पर भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत उपकर जमा कराये जाने का प्राविधान है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल रु0-3,30,29,958/- उपकर के मद में जमा कराया जा चुका हैं। भवन और अन्य सन्निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के 60 दिन के अन्दर अधिष्ठान का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है तथा नियोजकों को कार्य समाप्ति के 30 दिन के अन्दर निर्माणाधीन/निर्मित परियोजना के कुल लागत का 1 प्रतिशत धनराशि उपकर के रूप में उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” के खाते में जमा किये जाने का प्रावधान किया गया है तथा उसकी फीडिंग बोर्ड के पोर्टल पर सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर समिति के सदस्य देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वामी विवेकानन्द संस्था देवरिया, सावित्री राय, अंकित सेवा संस्थान बरहज देवरिया, डॉ० सौरभ श्रीवास्तव, नथुनी प्रसाद नीरज’ तथा दिनेश कुमार श्रम प्रवर्तन देवरिया उपस्थित रहे।