भाई बहन के आपसी प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में मनाने की खबरें मिलती रही इस अवसर पर लोगों में आपसी सौहार्द दिखाई दिया इसी क्रम में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर अपने रक्षा का वचन लिया साथ ही भाइयों ने इस को पूरा करने का वचन भी दिया रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त का जो समय हमारे ज्योतिष में बताया गया था लोगों ने आज इसी मुहूर्त के अंदर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।प्रातः बेला में ही सड़कों पर आने जाने वालों की गतिविधि तेज रही लोग सुबह 4:00 बजे उठकर ही तैयार होकर मंगल मुहूर्त में ही राखी बधवाना उचित समझा ।आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.
रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का पर्व है. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए सालभर इस त्योहार का इंतजार करती हैं. यह पवित्र त्योहार सावन शुक्ल की पूर्णिमा को मनाया जाता है. जो लोग भद्रा काल के डर से 30 अगस्त को रक्षाबंधन नहीं मना सके, वो आज त्योहार मना सकते हैं. आइए आपको रक्षाबंधन का महत्व और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बताते हैं.