उत्तर प्रदेश

पति ही निकला क़ातिल, पुलिस ने सख़्ती की तो खुल गया क़त्ल का राज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शख्स ने बच्चा न होने पर पत्नी के तानों से परेशान होकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात को लूट और हत्या का रंग दे दिया. बदायूं में हुई समरीन उर्फ़ निदा की कथित लूट के बाद हुई हत्या के मामले में उसका पति सरताज़ ही क़ातिल निकला। सरताज जब पुलिस के सामने टूटा तो उसने सबसे पहले अपनी गलती मानी। बोला कि उससे गलती हो गई, लूट की कहानी गलत थी। पत्नी की हत्या उसने खुद की थी। बताया कि जब भी बच्चे न होने की बात होती तो पत्नी निदा उसे ही इसका दोषी बताती थी।वह कहती थी कि उसमें ही कमी है जो बच्चे नहीं हो रहे। वह अपने मायके वालों से भी उसे ताने दिलवाती और जेल भेजने की धमकी देती। इसके चलते दिल्ली में रहने के दौरान तीन दिन पहले ही उसने पत्नी की हत्या की साजिश रच ली थी। रास्ते में ही पत्नी का मोबाइल निकाल कर बस में छोड़ दिया था। वह दिल्ली से ही पत्नी की हत्या की तैयारी करके चला था।

हत्या करने का पहले बना लिया था प्लान…

इसके बाद वह सोमवार रात दस बजे पत्नी निदा को लेकर गांव के लिए चला। रास्ते में बस में भी उनका विवाद हुआ। इसी दौरान उसने निदा का मोबाइल निकाल कर बस में छोड़ दिया। पत्नी की हत्या करने के लिए ही गांव के मुख्य मार्ग की जगह राजनगर कालोनी से उसे ले गया। जहां सुनसान रास्ते में उसने मोबाइल से देखा हुआ तरीका अपनाया और पत्नी का गला दबाया। लेकिन जब उकसी मृत्यु नहीं हुई तो उसने चाकू से उसके गले पर प्रहार किए। उसकी हत्या के बाद खुद को भी घायल किया। इसके बाद घर जाकर लूट का नाटक रचा।

दौड़ प्रतियोगिता में संदीप में स्वर्ण पदक जीत गांव का नाम रोशन किया

 

 

The face of Deoria Tfoi